कुरान शरीफ पढ़ाने के बहाने नाबालिग युवती से पांच साल तक यौन शोषण करने वाले काजी और मौलवी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में नाबालिग युवती का लगातार 5 सालो तक यौन शोषण करने वाले धर्मगुरु और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा दी गयी । पुलिस के मुताबिक युवती द्वारा दी गयी तहरीर जांच में सही पाई गई जिसके बाद कोटद्वार स्थित ग्रासटनगंज ईदगाह के चालीस वर्षीय काजी को भगवानपुर हरिद्वार और लैंसडौन मस्जिद के चौबीस वर्षीय मौलाना को कुंडाखुर्द जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश से पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस के मुताबिक युवती द्वारा दी गयी तहरीर के 48 घण्टे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 1500 रुपयों की नगद धनराशि उत्साहवर्धन हेतु पारितोषिक के रूप में दी गयी।
आपको बता दें कि पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर के मुताबिक पीड़िता 5 साल पहले कुरान शरीफ सीखने के लिए मदरसे में गयी थी जहा काजी शिक्षक तसब्बुर द्वारा उसे डराया धमकाया गया और मदरसे के भीतर ही उसका बलात्कार किया गया इतना ही नही पीड़िता की अश्लील फोटो भी मोबाइल द्वारा ली गयी और ब्लैकमेल कर युवती का यौन शोषण करता रहा। युवती के परिजनों को जान से मारने की धमकी भी देता रहा। तसब्बुर ने अपने एक और साथी जो लैंसडौन की एक मस्जिद में काजी था से भी कॉन्टैक्ट किया उसका नाम यूनुस है उसने युवती को शादी के बाद भी डराया धमकाया और 13 अक्टूबर 2020 को ब्लैकमेल करते हुए अपने पास बुलाया और युवती का बलात्कार किया,यूनुस ने भी युवती के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी थी।इसके बाद तसब्बुर और यूनुस ने अदनान नामके एक अन्य युवक से भी पीड़िता के बारे में बात कही और अदनान भी पीड़िता को अश्लील मैसेज भेजने लगा और अपने साथ संबंध बनाने के लिए ज़ोर देने लगा,और तीनो आरोपी फोटोज को पीड़िता की ससुराल में दिखाने की धमकी देते रहे
4 नवंबर 2020 को पीड़िता ने कोतवाली में उसके साथ हुए यौन शोषण और धमकाने इत्यादि की तहरीर दर्ज करवाई जिसके आधार पर उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376(ढ) 354(घ),506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई टीम ने 6 नवंबर शुक्रवार देर शाम मुख्य आरोपी तसब्बुर पुत्र हारुण निवासी ग्राम ननहेड़ा थाना भगवानपुर तहसील रुड़की जिला हरिद्वार रहमान निवाड़ी मोमिननगर लकड़ी पड़ाव मदीना मस्जिद के समीप थाना कोटद्वार गढ़वाल को कुंडाखुर्द जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है साथ ही इनके इतिहास को भी खंगाला जा रहा है