एडवोकेट जिला बार एसोसिएसन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

जिला बार एसोसिएसन टिहरी ने कोटद्वार में एडवोकेट सुशील कुमार रघुवंशी  की निर्मम ह्त्या के विरोध में और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

  

वकीलों का कहना है कि लोगों को न्याय दिलाने वालों को ही न्याय नहीं मिलेगा और न्याय की पैरवी करने वाले की ही दिन दहाड़े ह्त्या होने लगेगी तो कोई भी खुद को कैसे सुरक्षित महसूस कर सकेगा और टिहरी जिला बार ऐसोसाशन कोर्ट में अपने कार्यों से विरत रहे और एक शोक सभा भी की गई। 


उनका कहना था कि एडवोकेट सुशील कुमार रघुवंशी  की गोली मार कर ह्त्या तब की गई जब वह प्रेक्टिस के लिए कोर्ट जा रहे थे। एक वकील जो न्याय की रक्षा के लिए कोर्ट में खडा होता है। उसी के साथ इस तरह की अप्रिय घटना को अंजाम दिया जाता है। इस घटना के बाद कोई भी एडवोकेट खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है |