अजब ग़ज़ब विरोध:भैंस के आगे बीन बजाकर कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ किया अनोखा प्रदर्शन

कोरोना काल मे उत्तराखंड प्रदेश मे नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इस कोरोना काल मे भाजपा सरकार के 3 साल के कार्यकाल मे कांग्रेस ने विपक्ष की सटीक भूमिका नए नए अंदाज में निभाई है। सड़क ,पानी, बिजली, महंगाई या प्रदेश में कोई भी मुद्दा हो कोरोना काल मे कांग्रेस ने सभी जन मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करते हुए सरकार के साथ आम जनता का भी ध्यान अपनी ओर केंद्रित करवाया है। जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में एक बार फिर सड़क के मुद्दे को लेकर एक कहावत "भैंस के आगे बीन बजाना" को उदाहरण बनाकर कांग्रेसियों ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर जनता का ध्यान अपनी तरफ खींचा है । किच्छा के कांग्रेस कार्याकर्ताओं द्वारा एनएच 74 के अधूरे कार्य, पुलभट्टा का ओवरब्रिज साथ ही 1 किलोमीटर की रोड किच्छा से सिरौली तक सर्विस लेन, आदित्य चौक पर सड़क का निर्माण को लेकर लगातार विगत आठ दिनों से पुलभट्टा पर धरना प्रदर्शन कर रोड निर्माण की मांग कर रहे है , मगर मांग पूरी न होने पर कांग्रेस के सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में पुलभट्टा में भैंस के आगे बीन बजा कर एक कहावत को अनोखे अंदाज यानी सरकार रूपी भैंस के आगे सचमुच ही बीन बजाते हुए सरकार के खिलाफ जबद्स्त प्रदर्शन किया है ।इस अनोखे अंदाज के विरोध पर सुरेश पपनेजा ने कहा कि जब तक रोड का निर्माण शुरू नहीं होता, तब तक वह प्रतिदिन उपजिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर विरोध स्वरूप अपना धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। इस मौके पर नगर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।