"वर्षों से राष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा कथित तौर पर महिला पहलवानों से छेड़छाड़ और दी गई धमकी: महिला पहलवान विनेश फोगाट 

Women wrestlers allegedly molested and threatened by national coaches over the years: Vinesh Phogat

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों दोनों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने बुधवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) WFI और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) पर कुछ गंभीर आरोप लगाए. विनेश फोगाट ने कहा "वर्षों से राष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा कथित तौर पर महिला पहलवानों से छेड़छाड़ की गई, उन्हें धमकी भी दी गई. नेशनल कैंप में फेडरेशन के खास कोच महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण करते हैं. हम फेडरेशन में बदलाव चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने हमेशा हमारी मदद की है उम्मीद है पीएम मदद करेंगे".  भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ दिल्ली में जंतर मंतर पर  भारत के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Puni), साक्षी मलिकSakshi Malik), विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और अंशु मलिक (Anshu Malik) सहित कई पहलवान धरने पर बैठे हैं. 


इन खिलाड़ियों का आरोप है कि WFI अपने मनमाने नियमों से पहलवानों का उत्पीड़न कर रहा है. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Puniya) ने ट्वीट करते हुए लिखा,”फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है. कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है, लेकिन अगर फेडरेशन ही समस्या खड़ी करे तो क्या किया जाए? अब लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे.”