ये क्या कह गए गुरूजीः राम और हनुमान थे मुसलमान! अता करते थे नमाज, क्लास में टीचर ने बच्चों को दिया ऐसा ज्ञान, की मच गया घमासान

What did Guruji say: Ram and Hanuman were Muslims! Used to offer namaz, teacher gave such knowledge to children in the class that it created a ruckus

नई दिल्ली। बिहार के बछवाड़ा से एक हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक स्कूल में शिक्षक द्वारा कथित तौर पर छात्रों कथित तौर पर गलत जानकारी देकर सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने की कोशिश की गई। घटना से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। दरअसल बछवाडा के उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिपुर कदराबाद में शिक्षक मोहम्मद जियाउद्दन द्वारा कक्षा में छात्रों को बताया गया कि हनुमान एक मुसलमान थे और उन्हें भगवान राम ने नमाज़ पढ़ाई थी। मामला सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया और पुलिस स्टेशन में उसके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की गई। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने समाज में नफ़रत फैलाने का आरोप लगाते हुए ज़ियाउद्दीन के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सिंह ने कहा कि यह बयान समाज में नफरत फैलाने के लिए है। यह शिक्षक विद्यालय का माहौल खराब करने की साजिश रच रहा है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करता हूं। समाज अब ऐसे शिक्षकों पर भरोसा नहीं करता। छात्रों का कहना है कि शिक्षक ने सातवीं क्लास में जीके एवं ग्रामर की पढ़ाई के दौरान भगवान राम और उनके अनन्य भक्त हनुमानजी पर यह आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। स्कूल के शिक्षकों ने भी आरोपी टीचर को लेकर नाराजगी जताई है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रधानाचार्य ने भी आरोपी शिक्षक जियाउद्दीन के द्वारा माफी मांगने की बात कही है।