मौसम का हालः पहाड़ों की बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन! कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, पड़ सकती है कड़ाके की ठण्ड

Weather condition: Snowfall in the mountains increased the chill! Rain alert in many states, severe cold may occur

नई दिल्ली। उत्तर भारत में ठण्ड का असर दिखने लगा है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान काफी नीचे पहुंच चुका है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर हर तरफ देखने को मिल रहा है। पहाड़ के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी ठण्ड का प्रकोप बढ़ने लगा है। इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अनुमामन लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय और बंगाल की खाड़ी के ऊपर में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इससे मौसम में बदलाव की संभावना है। इससे ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु समेत कई अन्य राज्यों में बारिश होने का अनुमान है। बता दें कि कुछ हिस्सों से हाड़ कंपा देने वाली शीत लहर से लोग त्रस्त हैं। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजधानी दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, ओडिशा, राजस्थान, उत्तराखण्ड समेत कई अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड जारी है।