उत्तराखंड पंचायत उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, 2,266 प्रत्याशियों के होगा भाग्य का फैसला

Voting underway for Uttarakhand Panchayat by-elections, fate of 2,266 candidates to be decided

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायतों के खाली पदों पर आज मतदान जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को लेकर सारी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थी।  उत्तराखंड पंचायत उपचुनाव के लिए 321 पदों पर मतदान होना है, मैदान में 2,266 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। वहीं 27 हजार 221 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों के खाली 32 हजार 985 पदों पर उपचुनाव को लेकर 11 नवंबर को अधिसूचना जारी की थी। वहीं उपचुनाव के लिए मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। 

उत्तराखंड पंचायत उपचुनाव के मतदान के लिए किच्छा के शांतिपुरी ग्राम सभा 1 में वार्ड मेम्बर के लिए वोटिंग जारी है। मतदान के लिए सुबह से लोग घरों से निकल रहे हैं।  बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड पंचायत उपचुनाव के मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह से मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। रुद्रप्रयाग जिला पंचायत के बजीरा वार्ड पर आज उप चुनाव हो रहा है। उप चुनाव में भाजपा व कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। उप चुनाव में भले ही कम समय मिला हो, लेकिन दोनों पार्टियों ने यहां पूरी ताक झोंक रखी है। मतदान प्रक्रिया को संपादित करने को लेकर बुधवार को दोपहर 3 बजे पोलिंग पार्टियां भी मतदान स्थल पर पहुंच गई थी। दरअसल, बजीरा जिला पंचायत सीट पर विजय पाने वाली बिमला बुटोला देवी का कुछ समय पहले आकस्मिक निधन हो गया था. जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। रुद्रप्रयाग जिला पंचायत में 18 सीटें हैं और बजीरा वार्ड को ओबीसी आरक्षित किया गया है। इस सीट पर होने जा रहे उप चुनाव में भी भाजपा व कांग्रेस आमने-सामने हैं। उत्तराखंड त्रिस्तरीय उपचुनाव में 32 हजार 985 पदों के सापेक्ष 30 हजार 800 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। 15 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच हुई और 994 नामांकन में त्रुटियां होने के कारण निरस्त कर दिया गया। वहीं 16 नवंबर को नाम वापसी के दिन 319 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। नामांकन पत्रों के वापस होने के बाद 27 हजार 221 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए. जिसके चलते अब 321 पदों के लिए चुनावी मैदान में 2,266 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 321 पदों में से सदस्य ग्राम पंचायत के 316 पदों के लिए 2,255 प्रत्याशी, प्रधान ग्राम पंचायत के चार पदों के लिए 9 उम्मीदवार और सदस्य जिला पंचायत के एक पद के लिए दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।