उत्तराखण्ड: रामनगर में जंगल गई महिला को टाइगर ने उतारा मौत के घाट! दहशत में ग्रामीण, वन विभाग के खिलाफ आक्रोश

Uttarakhand: Tiger killed a woman who had gone to the forest in Ramnagar! Villagers in panic, anger against forest department

रामनगर। उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक लगातार जारी है। ताजा मामला रामनगर से सामने आया है, यहां वन विभाग की कोटा रेंज के अंतर्गत ओखलडुगा क्षेत्र में घर के समीप जंगल में गई एक महिला को टाइगर ने मौत के घाट उतार दिया। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। आनन फानन में ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक महिला का नाम शांति देवी है जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है। ग्रामीणों ने बताया यह घटना शाम 5 बजे की है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उधर ग्रामीणों का आरोप था की काफी देर तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची। इधर मृतक महिला के शव को रेस्क्यू करके घटना स्थल से निकाला गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश वन विभाग के खिलाफ देखने को मिला है।