Awaaz24x7-government

उत्तराखंड: इंतजार खत्म, कुछ ही देर में आएगा उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 

Uttarakhand: The wait is over, Uttarakhand Board 10th and 12th results will come shortly.

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। आज उनके रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है। आज 30 अप्रैल को सुबह करीब 11 बजे रामनगर बोर्ड सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इसके बाद छात्र अपना 10वीं और 12वीं का परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा उत्तराखंड के छात्र 10वीं और 12वीं के परिणाम एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट के लिए आपको सबसे पहले UK10 [रोल नंबर) टाइप कर उसे 56767450 पर भेजने होगा। इसके बाद आपका 10वीं का परिणाम आपको मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिल जाएगा। 

उत्तराखंड बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट जानने के लिए आपको UK12 (roll number) टाइप करके उसे भी 56767450 पर भेजना होगा. इसके बाद 12वीं का परिणाम भी आपके नंबर पर आ जाएगा। इसके अलावा छात्र उत्तराखंड बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यहां आपको मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी। जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस साल उत्तराखंड बोर्ड में हाईस्कूल में एक लाख 15 हजार 606 छात्रों ने परीक्षा दी है, तो वहीं इंटरमीडिएट में 94 हजार 748 छात्र शामिल हुए थे। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी को शुरू होकर 16 मार्च तक चली थी। बीते साल 2023 के मुकाबले इस साल 2024 में उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट थोड़ा पहले जारी किया गया है।  साल 2023 में 10वीं और 12वीं के परिणाम 25 मई को घोषित किए गए थे जबकि इस साल 30 अप्रैल को जारी किए जा रहे हैं।