Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः निकाय चुनाव! हल्द्वानी में मेयर और पार्षद प्रत्याशियों को नोटिस जारी, जानें क्या है वजह?

Uttarakhand: Municipal elections! Notice issued to mayor and councilor candidates in Haldwani, know what is the reason?

हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में मेयर पद के दो प्रत्याशियों ने अभी तक खर्च का विवरण निर्वाचन विभाग को उपलब्ध नही कराया है, इसके अलावा 30 पार्षद प्रत्याशियों ने भी अपने खर्च का विवरण निर्वाचन विभाग को उपलब्ध नही कराया है जिसको लेकर रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी किए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर एपी बाजपेयी ने बताया कि वोटिंग से तीन दिन पहले अपने खर्चे का विवरण व्यय प्रेक्षक को दिखाना होता है, लेकिन मेयर पद के दो प्रत्याशियों ने ऐसा नही किया, जिसको लेकर उनको नोटिस जारी किए गए हैं। यदि प्रत्याशी नोटिस के बावजूद भी अपना आय-व्यय का खर्चा प्रेक्षक को नही दिखाते हैं तो उनका निर्वाचन भी रद्द हो सकता है। इसके अलावा जितनी भी अनुमति प्रशासन और निर्वाचन विभाग द्वारा प्रत्याशियों को दी गई है उनको रद्द भी किया जा सकता है। रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि पार्षद प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा 3 लाख, जबकि मेयर पद के प्रत्याशी के लिए खर्च की सीमा 25 लाख नियत की गई है।