उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां तेज! सीएम धामी ने अधिकारियों संग की बड़ी बैठक
देहरादून। उत्तराखण्ड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं। इसी क्रम में आज सीएम धामी ने शासकीय आवास में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखंड में आने वाले सभी अतिथियों के रहने-खाने की व्यवस्था के साथ-साथ समिट से जुड़ी अन्य सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन भी मिलेगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य तमाम क्षेत्रों में विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। साथ ही इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से उत्तराखंड प्रधानमंत्री के पांच ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को पूरा करने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने कहा कि गुजरात में जो वाइब्रेंट गुजरात शुरू किया गया था, उसी तर्ज पर उत्तराखंड में डेस्टिनेशन उत्तराखंड शुरू किया गया है, क्योंकि इससे एक तरफ प्रदेश में निवेश आएगा तो दूसरी ओर युवाओं को उनके घर के पास ही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।