Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड बिग ब्रेकिंगः पिथौरागढ में चार हत्याएं करने वाले संतोष राम ने की आत्महत्या्! जंगल में पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस ने की पुष्टि

Uttarakhand Big Breaking: Santosh Ram, who committed four murders in Pithoragarh, commits suicide! Dead body found hanging from tree in forest, police confirmed

पिथौरागढ़। गंगोलीहाट में एक साथ चार महिलाओं की हत्या करने वाले आरोपी ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला भी समाप्त कर ली। खबरों की मानें तो आरोपी का शव रामगंगा किनारे पेड़ पर लटका मिला। बता दें कि विगत 12 मई को गंगोलीहाट के बुरसम गांव के चंतोला तोक निवासी संतोष राम ने अपनी पत्नी चंद्रकला को गला घोंटकर मौत के घाट उतारने के बाद पड़ोस में रहने वाली ताई हेमंती देवी, चचेरी भाभी रमा देवी, चचेरी बहन माया देवी की निर्मम हत्या कर दी थी। दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी संतोष राम लगातार फरार चल रहा था और उसकी तलाश में पुलिस की कई टीम लगी हुईं थी। आज गंगोलीहाट के थानाध्यक्ष मंगल सिंह नेगी ने संतोष राम के शव मिलने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि उसका शव सड़ी-गली अवस्था में जंगल से बरामद हुआ है।