अनोखा ऑपरेशनः यूपी में डॉक्टरों ने रचा इतिहास! किया विश्व का पांचवा बड़ा ऑपरेशन, पांच घंटे में निकाला ट्यूमर

Unique operation: Doctors created history in UP! Performed the world's fifth largest operation, removed tumor in five hours

लखनऊ। यूपी में डॉक्टरों ने इतिहास रचते हुए विश्व का पांचवा सबसे बड़ा ऑपरेशन किया है। डॉक्टरों की इस उपलब्धि से स्वास्थ्य महकमे में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। मामला कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से जुड़ा है। बताया जाता है कि इस ऑपरेशन को करने में डॉक्टरों को पांच घंटे का समय लगा। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज सर्जरी विभाग में 65 वर्षीय बुजुर्ग का सफल ऑपरेशन किया गया।

सर्जरी विभाग की टीम के साथ प्रचार्य प्रोफेसर संजय काला और डॉ. प्रेमशंकर ने जटिल ट्यूमर को मुंह से निकालकर प्लास्टिक सर्जरी की। इस तरह के केस दुनिया में बहुत ही कम देखे गए हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य संजय काला ने बताया कि फर्रूखाबाद निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग मुंह में गांठ की शिकायत लेकर आया था। जांच में पता चला कि कैंसर के सबसे जटिल ट्यूमर फाइब्रो मैक्सायड सारकोमा होने की आशंका दिखी है।

बायोप्सी जांच में पुष्टी होने के बाद डॉक्टरों की टीम के साथ ऑपरेशन की योजना बनाई थी। बताया कि बुजुर्ग पेशेंट का मुंह बहुत कम खुल रहा था। कैंसर जबड़े तक फैल चुका था, उसे ऑपरेशन कर बाहर निकालना जटिल काम था। सर्जरी विभाग की टीम में डॉ पारूल, डॉ आशीष, डॉ यामिनी और प्लास्टिक सर्जन डा प्रेमशंकर ने पांच घंटे तक ऑपरेशन कर सफलता हासिल की। दुनिया में इस तरीके के कैंसर ट्यूमर के मामले बहुत ही कम सामने आए हैं। जीएसवी मेडिकल कॉलेज में ऐसा ऑपरेशन पहली बार किया गया है।