Awaaz24x7-government

टनल हादसाः पहाड़ के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू! अंदर चल रहा अंब्रेला प्रोटेक्शन का काम, फिर जगी उम्मीद की आस

Tunnel accident: Vertical drilling begins on top of the mountain! Umbrella protection work going on inside, hope awakened again

देहरादून। उत्तरकाशी के सिलक्यार सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। खबरों के मुताबिक पहाड़ के ऊपर वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन ने अपना काम शुरू कर दिया है। आज रेस्क्यू ऑपरेशन का 15वां दिन है। ड्रिलिंग मशीन के जरिए 200एमएम साइज में 90 मीटर खुदाई की योजना है। इसके अलावा टनल के टनल के अंदर अंब्रेला की सुरक्षा के लिए काम भी चल रहा है। दरअसल जहां अंब्रेला की सुरक्षा के लिए काम चल रहा है, वहां पर भारी भरकम ऑगर मशीन लगी हुई थी और रेस्क्यू टीम के लोग भी यहीं से अपने काम को अंजाम दे रहे थे। अभी टनल के अंदर रेस्क्यू ऑपरेशन का काम रुका हुआ है। सिल्कयारा टनल में फंसी ऑगर मशीन को निकालने का चल रहा है। ऑगर मशीन बंद होने की वजह से सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजनों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि सरकार ने मजदूरों और उनके परिजनों के बीच बातचीत के लिए लैंडलाइन की व्यवस्था शुरू की है।