CRIME:प्रमोशन पाने और ज़्यादा पैसा कमाने के लिए पति ने अपनी ही पत्नी को बॉस और दोस्तो के साथ संबंध बनाने को किया मजबूर!कोर्ट में पहुंचा मामला
क्या कोई पति अपने प्रमोशन के लिए अपनी ही पत्नी को एक रात के लिए अपने बॉस के पास भेज कर सकता है? इंदौर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को बॉस और दोस्तों से सेक्स संबंध (Sex Relation)बनाने के लिए इसीलिए मजबूर किया ताकि उसका प्रोमोशन हो सके और वो ज्यादा से ज्यादा पैसों की कमाई हो सके। पत्नी ने जब ऐसा करने से मना किया तो वो अपनी पत्नी से मारपीट भी करता था। कुछ समय तक मजबूर महिलाल ये सब झेलती रही लेकिन जब बर्दाश्त की हद पार हो गयी तब महिला शिकायत लेकर कोर्ट पहुंची,महिला बाल विकास की जांच में मामला सही पाए जाने पर कोर्ट में केस दर्ज कर लिया गया।
आखिर क्या है ये पूरा मामला?
मध्यप्रदेश के इंदौर में एक महिला की शादी पुणे के रहने वाले अमित छाबड़ा से हुई थी, शादी के कुछ समय बाद अमित गलत संगत में पड़ गया और जॉब में प्रमोशन पाने और ज़्यादा से ज़्यादा पैसा कमाने के लिए उसने अपनी बीवी को बॉस और दोस्तो के साथ शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर किया। महिला का आरोप है कि उसका देवर राज भी उसके साथ पति जैसा व्यवहार कर बुरी नियत से छूता है, इन सब वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहती है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके देवर राज ने उसकी 12 साल बेटी के सामने ही उसके साथ कई बार अश्लील हरकत की है और गलत तरीके से उसे छूआ है जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे बुरी तरह मारा पीटा गया,तंग आकर उसने एक बार अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था,बावजूद इसके ससुराल वाले उसे अलग-अलग तरीके से प्रताड़ित करते रहे।
12 अगस्त 2022 को इंदौर अपने मायके पहुंची और वही रहने लगी,कुछ समय बाद माता-पिता के बार बार पूछने पर उसने आपबीती बताई और फिर थाने में पति देवर सास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता के ससुराल वालों को बुलाकर समझाया जिसके बाद अमित ने पुलिस के सामने लिखित में वादा किया कि वह पत्नी को किसी भी तरीके परेशान नहीं करेगा,लेकिन कुछ ही समय बाद पीड़िता के साथ फिर वही सब कुछ होने लगा। इस बार पीड़िता तंग आकर एडवोकेट रुपाली राठौड़ और कृष्ण कुमार से मिली और जिला कोर्ट इंदौर में पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस फाइल करवाया,जिसके बाद कोर्ट ने महिला बालविकास अधिकारी से जांच करवाई. इस रिपोर्ट के बाद पति, देवर और सास के खिलाफ गंभीर धाराओ में मामला दर्ज कर लिया गया।