Awaaz24x7-government

मौसम ने बदली करवट! बर्फबारी के बाद चांदी सी चमकीं पहाड़ियां, सैलानियों और कारोबारियों के चेहरों पर लौटी रौनक

The weather is cloudy! After the snowfall, the silver sea glitters on the faces of the hills, the salons and the businessmen

देहरादून। उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम ने करवट बदली है। बुधवार देर रात से कई जगहों पर बारिश हो रही है। वहीं मौसम बदलने के साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी भी शुरू हो गयी है। बर्फबारी के बाद पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है, जिसका लुत्फ उठाने पर्यटक पहुंच रहे हैं। पहाड़ों पर लगातारी हो रही बर्फबारी से पर्यटकों और कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। पिथौरागढ़ में मुनस्यारी और धारचूला की ऊंची चोटियों पर फिर से बर्फबारी हुई। निचले इलाकों में बारिश होने से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मुनस्यारी नगर के आसपास के हिस्सों में बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। मुनस्यारी में अधिकतम तापमान 5 डिग्री और न्यूनतम माइनस 1 डिग्री रहा। वहीं डीडीहाट के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की तीसरी बर्फबारी हुई। भारत-नेपाल-चीन सीमा पर हिमपात के बाद तापमान गिरने से जलस्रोत जम गए। यहां तक कि कालापानी में तापमान माइनस 30 डिग्री पहुंचने से काली नदी का पानी जम गया और नदी बर्फ में तब्दील हो गई है। उद्गम स्थल कालापानी से गुंजी तक तीन किमी दायरे में पानी जमने से काली नदी का जल प्रवाह पूरी तरह थम गया है।