सास को कमरे में बंद कर ससुराल से भागी दुल्हन! प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी, कुछ दिन पहले ही हुई थी शादी

The bride ran away from her in-laws' house after locking her mother-in-law in the room! She insisted on living with her lover, they got married just a few days ago

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में दुल्हन का शादी के 15 दिन बाद ही घर से भागने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दुल्हन ने पहले सास को कमरे में बंद किया और फिर प्रेमी के साथ भाग गई। पड़ोसियों की मदद से सास किसी तरह कमरे से बाहर निकली और अपने बेटे को सूचना दी। वहीं जब पुलिस और मायके वालों ने दुल्हन की खोजबीन की तो वो खुद ही अपने प्रेमी के साथ पुलिस चौकी पहुंच गई। पुलिस चौकी में दुल्हन ने साफ कहा कि उसके परिजनों ने जबरदस्ती उसकी शादी है और वो अपने पति नहीं बल्कि प्रेमी के साथ रहना चाहती है। पुलिस और परिजनों ने दुल्हन को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन दुल्हन किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थी। 

जानकारी के मुताबिक युवती हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र की ही रहने वाली है, जिसकी शादी 15 दिन पहले ही पथरी क्षेत्र में हुई थी। बताया जा रहा है कि युवती का अपने ही गांव के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन इसी बीच परिजनों ने युवती की शादी पथरी क्षेत्र के युवक से कर दी। बताया जा रहा है कि प्रेमी अपने दोस्त के साथ बाइक पर दुल्हन के ससुराल पहुंचा था। इसके बाद ही दुल्हन ने अपनी सास को कमरे में बंद किया और प्रेमी के साथ फरार हो गई। काफी देर बाद पड़ोसियों की मदद से सास कमरे से बाहर निकली और अपने बेटे को सूचना दी। जानकारी मिलने पर मायके वाले भी उसकी तलाश में जुट गए। हालांकि दुल्हन अपने आप ही प्रेमी के साथ पुलिस चौकी पहुंच गई और कहा कि वो प्रेमी के साथ ही शादी कर अपना घर बसाना चाहती है। बताया जा रहा है कि मायके वाले उसे समझाने में जुटे रहे। पुलिस ने भी सोच विचार कर कदम उठाने के लिए समझाया, लेकिन दुल्हन टस से मस होने को तैयार नहीं थीं। हालांकि काफी कोशिशों के बाद दुल्हन मान गई और अपनी सुसराल जाने के राजी हो गई। पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि दुल्हन, प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी, लेकिन काफी समझाने के बाद वो मान गई और ससुराल जाने को तैयार हो गई। दुल्हन को ससुरालियों के सुपुर्द कर दिया गया है।