तहसीलदार सल्ट ने देवायल चिकित्सालय का किया गया औचक निरीक्षण, गैर हाजिर दो चिकित्सक।

Tehsildar Salt conducted surprise inspection of Devayal Hospital, two doctors absent.

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के  हरी दत्त वैघ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल का तहसीलदार सल्ट दिलीप सिंह ने औचक निरीक्षण किया गया।तहसीलदार सल्ट ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को बारीकी से जायजा लिया गया। तो बहुत सी खामियां मिली तहसीलदार द्वारा बायोमेट्रिक मशीन खराब मिलने पर उपस्थिति रजिस्टर चैक किया गया । जिसमें दो चिकित्सक बिना सूचना दिए गैर हाजिर पाये । सीसीटीवी कैमरे भी खराब मिले, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की ।  आपको बता दे कुछ महीने पहले जिलाधिकारी अल्मोड़ा वन्दना सिंह द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र देवायल का निरीक्षण किया तो  बहुत सी खामियां पाई गई थी। जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की थी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाते हुए 1 माह के भीतर व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन आज भी तहसीलदार द्वारा निरीक्षण किए जाने पर व्यवस्थाएं जस की तस पाई गई। वहीं तहसीलदार सल्ट  दिलीप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र इस औचक निरीक्षण  में दो चिकित्सक बिना सूचना गैर हाजिर पाए गए। साथ ही सीसीटीवी कैमरे  भी खराब मिले, और बायोमेट्रिक मशीन से  उपस्थिति ना मिलने पर रजिस्टर द्वारा उपस्थिति चैक की गई , जिसकी रिपोर्ट बनाकर उपजिलाधिकारी सल्ट को भेज दी गई है।