स्पेस न्यूज़: मंगल ग्रह पर जाने वाली पहली इंसान होगी ये लड़की वापस धरती पर आना भी होगा नामुमकिन! कौन है ये लड़की जो अपनी ज़िंदगी लगा रही है दांव पर

आज जब युवाओं को टिक टॉक इंस्टाग्राम और भी कई सोशल साइट्स से फुर्सत नही मिल रही वहीं एक युवती अपने सपनो को उड़ान देने के लिए अपनी ज़िन्दगी तक दांव पर लगाने को तैयार है।उसका सपना भी ऐसा है कि भविष्य में वो ज़िंदा भी रहेगी या नही उसे खुद नही पता।ये युवती है 20 वर्षीय एलिसा कार्सन!जो मंगल ग्रह पर जाने वाली पहली महिला बन सकती है नासा की योजना है कि इस साल के अंत तक मंगल ग्रह पर पहली बार किसी मानव को भेजा जाए।हालांकि नासा पहले 2033 तक मंगल ग्रह पर किसी मानव को पहली बार भेजने की बात भी कह चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलिसा फ्लोरिडा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एस्ट्रोबायोलॉजी की पढ़ाई कर रही है।अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पैनिश एवं चायनीज भाषाओं में धारा प्रवाह बोलने और लिखने वाली एलिसा ने मीडिया से कहा था कि"मंगल पर भारत की ऐतिहासिक पहल और अंतरिक्ष में इसकी महत्वपूर्ण दखल को देखते हुए मैं जल्द ही हिन्दी की कक्षाएं लेने वाली हूं। मुझे उस दिन का इंतजार है जब अपने मंगल मिशन के बारे में बताने के लिए मुझे भारत आमंत्रित किया जाएगा। वह मेरे लिए बेहद खुशी का पल होगा। फिलहाल मैं रूसी भाषा की शिक्षा ले रही हूं।”एस्ट्रोनॉट इन मेकिंग’ कुछ-कुछ तुर्की और पुर्तगाली भी जानती है। एलिसा यह बखूबी जानती है कि एक बार मंगल पर जाने के बाद उसका धरती पर लौटना शायद संभव नहीं होगा, फिर भी धरती से करीब 40 करोड़ किलोमीटर दूर मंगल पर पहुंचने की उसकी जिद अटल है। उसके ही सपने जीने वाले बर्ट कार्सन ने अपने जज्बातों को गहरे समुद्र में दफन करके अंतरिक्ष बिटिया के सपने को साकार करने के लिए आकाश-पाताल एक कर दिया है।"
अपने एक इंटरव्यू में एलिसा कार्सन ने ये भी बताया था कि जब वह 3 वर्ष की थी, तभी से वह मंगल ग्रह पर जाने का सपना देख रही हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा - "जब मैं 12 वर्ष की हुईं तो मुझे एक टी वी शो (बैकयार्डिगन्स) काफी पसंद था। इस शो में कई सारे अंतरिक्ष यात्रियों को मंगल ग्रह पर जाते हुए दिखाया जाता था।" एलिसा ने कहा कि मंगल पर जाने पर परिवार और दोस्तों के अलावा उसे प्रकृति की याद भी बहुत सताएगी। मंगल तो बहुत ठंडा और पथरीला है। पृथ्वी पर हवा, पानी और पेड़ हैं। उसे स्कूल के अंतिम दिन और अपनी ट्रेनिंग की भी बहुत याद आएगी लेकिन वह मंगल पर जाने को लेकर उसमें थोड़ी भी घबराहट नहीं है। एलिसा हाई स्कूल पूरा करने के बाद ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में विज्ञान पढ़ना चाहती है और इसके बाद वह स्पेन के इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी से स्पेस इंजीनियरिंग करेगी। इसके अलावा उसकी मैसाचुसेट्स इन्स्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी से एस्ट्रोबायोलॉजी (खगोल जीव विज्ञान) की पढ़ाई करने की भी इच्छा है।