सनसनीखेजः संसद भवन के बाहर शख्स ने खुद को लगाई आग! अस्पताल में कराया गया भर्ती, जांच में जुटा पुलिस महकमा

Sensational: Man sets himself on fire outside Parliament House! Admitted to hospital, police department engaged in investigation.

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां पार्लियामेंट के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। पीड़ित व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि शख्स से ऐसा क्यों किया। बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके पर पेट्रोल भी मिला और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है। संसद की घटना पर दिल्ली पुलिस ने भी बयान जारी किया है। पुलिस ने कहा कि संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। उन्हें आरएमएल अस्पताल ले जाया गया है। खबरों के मुताबिक मौके से 2 पन्ने का अधजला नोट मिला है। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। घायल शख्स को घटना के तुरंत बाद कंबल से ढक दिया गया था। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी जितेंद्र नामक व्यक्ति ने रेल भवन के गोल चक्कर में खुद को आग लगा ली।