संभलः मुस्लिम बहुल इलाके में मिला सालों पुराना मंदिर! भारी सुरक्षा के बीच पुलिस ने खुलवाया ताला

Sambhal: Years old temple found in Muslim dominated area! Police opened the lock amid heavy security

संभल। यूपी के संभल से एक बड़ा मामला सामने आया है, यहां मुस्लिम बहुल इलाके में एक मंदिर मिला है। बताया जा रहा है कि यह मंदिर 500 से 1000 साल पुराना हो सकता है। दरअसल शनिवार को संभल के नखासा चौराहा इलाके में बिजली विभाग और प्रशासन की टीम बिजली चोरी के मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय में 46 साल से बंद पड़ा भगवान शिव का मंदिर मिला। मंदिर को देख टीम में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। खबरों के मुताबिक इस मंदिर को प्रशासन ने फिर से खोल दिया है। स्थानीय लोगों की मानें तो ये मंदिर 1978 के बाद से बंद था। मंदिर मिलने के बाद पुलिस वालों ने शिवलिंग की सफाई की। यह मंदिर सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। बता दें कि कि पिछले काफी दिनों से संभल का माहौल तनावपूर्ण है। कुछ दिन पहले जब कोर्ट के आदेश पर एक टीम सर्वे करने के लिए वहां पहुंची थी तो इसके विरोध में हिंसा हुई थी और इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए थे।