रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को तीन करोड़ में मंत्री बनाने का ऑफर, गृहमंत्री के बेटे के नाम से आई कॉल,कोतवाली में दी तहरीर 

Rudrapur MLA Shiv Arora was offered a ministership for three crores, a call came in the name of the Home Minister's son, a complaint was lodged in the police station

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बेटा बताकर अज्ञात व्यक्ति ने रुद्रपुर विधायक को मंत्री बनाने के नाम पर तीन करोड़ की मांग की। शक होने पर विधायक के सहयोगी ने फोन पर हुई बातचीत को रिकोर्ड कर लिया। साथ ही पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया। 

कोतवाली में दी तहरीर में विधायक शिव अरोरा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने कहा कि 13 फरवरी को विधायक रुद्रपुर  शिव अरोरा के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉलर ने अपना परिचय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के रूप में देते हुए लगभग 14 मिनट 22 सेकंड बात की। कहा कि वह अभी अडानी के बेटे की शादी से लंदन से वापस आ रहा है। उक्त व्यक्ति ने स्वयं को जय शाह बताया तो विधायक को शक हो गया कि यह कोई फ्रॉड कॉल है। विधायक के फोन पर रिकोर्डिंग नहीं होने से उन्होंने अपना फोन कॉल लाउडस्पीकर में डालकर अपने सहयोगी से कॉल को रिकार्ड करने की बात कही। फोन में 12 मिनट 51 सेकंड तक रिकॉर्डिंग की गई है। फोन पर जय शाह नाम का व्यक्ति दिल्ली के राजनीति पर बात करने लगा साथ ही पापा को मीटिंग पर व्यस्त होने की बात कहने लगा। उसने उत्तराखंड सरकार में महत्वपूर्ण पद देने की बात कही। उसने कहा कि उत्तराखंड सरकार के तीन मंत्री बदलने है और आपका नाम मंत्री के लिए आया है। उसने अन्य विधायकों को भी मंत्री पद देने की बात कही। उसने कहा कि पापा (अमित शाह) 14 फरवरी को हल्द्वानी राष्ट्रीय खेलों के समापन पर आ रहे है। उसके बाद वे दिल्ली आयेंगे। तब तक आप दिल्ली आ जाइये। इस बीच उसने अपने आप को जय शाह बताते हुए कहा कि मेरी नड्डा अंकल से भी आपके विषय में बात हो गई है। उन्होंने पार्टी फंड में आपसे सहयोग तीन करोड़ की अपेक्षा की है। इसकी व्यवस्था आपको दिल्ली में करनी है और हम आपका नाम फाइनल कर रहे है। विधायक ने अमित शाह एंव नड्डा से बात करवाने के लिए कहा तो कहने लगा वो इस समय बहुत व्यस्त है। मैं आपकी बात बाद में करा दूंगा। इसके बाद इसी नंबर से कई बार कॉल आई थी मगर विधायक ने इसे रिसीव नहीं किया। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने केस दर्ज कर कालर को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।