Awaaz24x7-government

सड़क हादसा: रुद्रपुर के मटकोटा मोड़ पर कार खड़ी गाड़ी से टकराई, मौके पर दो युवकों की मौत

Road accident: Car collides with a parked vehicle at Matkota turn in Rudrapur, two youths die on the spot

उधमसिंहनगर जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं लें रहे है। आये दिन सड़क हादसों में सेकड़ो लोगों की मौत हो रही है। इसी कड़ी में जनपद मुख्यालय में देर रात रुद्रपुर के मटकोटा मोड़ पर एक कार सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गई, जिसमें कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है दिनेशपुर निवासी युवक किसी मरीज को रक्तदान करने आये थे। देर रात वापस जाते समय कार दिनेशपुर मोड़  पर खड़े सड़क बनाने वाले वाहन से टकरा गई जिसमे दिनेशपुर निवासी गोपाल मल्लिक और सोनू सरकार की मौत हो गई जबकि दीपक ढाली गंभीर रूप से घायल है। घायल दीपक ढाली को उपचार के लिए हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। दिनेशपुर में हुई दो युवकों की मौत से गांव में शोक की लहर है।