ऋषिकेश: गंगा में बड़ा हादसा! राफ्ट पलटने से पर्यटक की मौत 

Rishikesh: Big accident in Ganga! Tourist dies due to raft capsizing

टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। ऋषिकेश के पास गरुड़ चट्टी इलाके में अचानक से राफ्ट पलट गई। इस हादसे में एक पर्यटक की मौत भी हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्यता गंगा का पानी शरीर में अधिक जाने की वजह से पर्यटक की मौत होने की आशंका जताई गई है। वैसे मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह देहरादून पटेल नगर निवासी सागर नेगी अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग करने के लिए शिवपुरी पहुंचा था। 


बताया जा रहा है कि राफ्टिंग शिवपुरी से शुरू हुई थी। जैसे ही राफ्ट गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंची, तभी अचानक से गंगा में पटल गई, जिससे राफ्ट में सवार सभी पर्यटक गंगा में बहने लगे। गाइड ने एक-एक करके सभी पर्यटकों को राफ्ट पर चढ़ाया। इस दौरान देहरादून निवासी सागर नेगी बेहोश हो गया, जिसको किसी तरह गंगा किनारे से सड़क तक लाया गया और एंबुलेंस से ऋषिकेश सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सागर को मृत घोषित कर दिया। तपोवन चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि पर्यटक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है।