राहुल गांधी हाजिर हों...! बरेली जिला कोर्ट ने कांग्रेस नेता को जारी किया नोटिस, जानें क्या है मामला
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बरेली जिला एवं सत्र न्यायालय ने नोटिस जारी किया है। खबरों के मुताबिक राहुल गांधी को यह नोटिस जाति जनगणना पर दिए गए बयान को लेकर जारी किया गया है। सुनवाई के लिए सात जनवरी की तारीख तय की गई है। याचिकाकर्ता पंकज पाठक ने याचिका दायर कर कहा कि हमें लगा कि जाति जनगणना पर चुनाव के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिया गया बयान देश में गृहयुद्ध शुरू करने की कोशिश जैसा है। हमने पहले एमपी-एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ मामला दायर किया था, जिसे खारिज कर दिया गया था। उसके बाद हम जिला जज कोर्ट गए, वहां हमारी अपील स्वीकार कर ली गई और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया। नोटिस में 7 जनवरी की तारीख दी गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि कोर्ट जन भावनाओं का सम्मान करते हुए कार्रवाई करेगा।