दिल्ली में फिर गरमाई सियासत! केजरीवाल ने जाहिर की बड़ी आशंका, बोले- सीएम आतिशी को अगले कुछ दिनों में किया जा सकता है गिरफ्तार

Politics heats up again in Delhi! Kejriwal expressed great apprehension, said - CM Atishi can be arrested in the next few days

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने एक बड़ी आशंका जाहिर करते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग उनकी सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। केजरीवाल के इस दावे से एक बार फिर सियासत गरमाती नजर आ रही है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं। अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है। उसके पहले आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं पर रेड की जायेंगी।  
बता दें कि दिल्ली सरकार के दो विभागों महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आज अखबारों को विज्ञापन देकर कहा कि दिल्ली में एक राजनीतिक दल द्वारा किए जा रहे उस दावे में कोई सच्चाई नहीं है जिसमें महिला सम्मान योजना और संजीवन योजना का जिक्र किया गया है। ये योजनाएं अभी तक आधिकारिक तौर पर दिल्ली में लागू नहीं की गई हैं। इसलिए अगर इससे संबंधित कोई दावा करे तो जनता उस पर भरोसा न करे। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम लगातार डिजिटल फ्रॉड की बात सुनते हैं अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को डिजिटल फ्रॉड की दिशा में लेकर जा रहे हैं। दिल्ली में आप की सरकार है पर आप की सरकार जनता को चेतावनी जारी कर रही है कि 2100 रुपए की कोई योजना है ही नहीं। संजीवनी नाम की कोई योजना कैबिनेट के पास नहीं गई है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं। वहीं भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बहुत बड़े धोखेबाज हैं। जब वे फॉर्म भरवा रहे थे, तब उनके ही विभाग (दिल्ली सरकार का महिला एवं बाल विकास) ने स्पष्ट किया कि 2100 रुपये भत्ता देने की कोई योजना नहीं है। इस योजना के लिए फॉर्म भरवाने वाले निजी लोग हैं, जो अवैध रूप से डेटा इकट्ठा करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उधर आम आदमी पार्टी के सांसद और सीनियर नेता संजय सिंह ने कहा कि ये केजरीवाल की गारंटी है कि चुनाव जीतने के बाद 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को प्राइवेट अस्पताल में निशुल्क इलाज मिलेगा। 2100 रुपए हर महिला को उनके खाते में दिए जाएंगे। इसमें गलत क्या है? भाजपा ने दबाव बनाकर जिन अधिकारियों से ये नोटिस निकलवाया है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। हम अपनी योजना जारी रखेंगे।