जिंदगी से खिलवाड़ः सिलेंडर की गैस लीक कर ‘महिला’ बना रही थी ‘रील’! लाइट का स्विच दबाते ही हुआ धमाका, जोखिम में पड़ गई कई जिंदगियां

Playing with life: 'Woman' was making 'reel' by leaking gas from cylinder! Explosion happened as soon as the light switch was pressed, many lives were at risk

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां ग्वालियर में  एक महिला के ‘रील’ बनाने की आदत ने कई लोगों की जान जोखिम में डाल दी। दरअसल यहां पर एक एलपीजी गैस लीक होने के बाद विस्फोट हो गया। हैरान करने वाली बात यह है कि खाली फ्लैट में एलपीजी सिलेंडर को लीक किया गया था, ताकि एक महिला वहां पर रील बना सके। फ्लैट की मालिक रंजना जाट और उनका 36 वर्षीय चचिया ससुर अनिल जाट विस्फोट के कारण लगी आग में झुलस गए। घटना रात के 2ः30 बजे की बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक रंजना जाट हाथ में दस्ताने पहनकर सिलेंडर की नोज से गैस लीक कर रही थी और अनिल मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 17 मिनट तक अलग-अलग वीडियो बनाए गए।

इतनी देर में फ्लैट गैस से भर गया। दोनों मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में वीडियो बना रहे थे। इसके बाद लाइट जलाने के लिए अनिल ने सीएफएल का स्विच दबाया। तुरंत स्पार्किंग हुई और तेज धमाके के साथ आग लग गई। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। घटना ग्वालियर के भिंड रोड पर स्थित गोला का मंदिर इलाके में हुई है। यहां पर द लीगेसी प्लाजा अपार्टमेंट है। बी ब्लॉक की पहली मंजिल पर एल-1 फ्लैट रंजना का है। ब्लास्ट इतना तेज था कि एल-1 फ्लैट के साथ पास में बने एल-2 और एल-3 फ्लैट की दीवारें तक उड़ गई। वहीं सातवीं मंजिल तक फ्लैट के कांच टूट कर गिर पड़े। रंजन इसी बिल्डिंग के सातवें मंजिल पर किराए के दूसरे फ्लैट में बेटी और बेटे के साथ रहती है। वहीं उसका पति संजीव राणा भिंड के गांव में रहता है। जिस फ्लैट में ब्लास्ट हुआ, उसे रंजना ने किराए पर दिया हुआ था, जो एक दिन पहले ही खाली हुआ था।