नैनीताल: ‘ऑनरेरी रैंक ऑफ कर्नल’ से सम्मानित हुए कुलपति प्रो. रावत! कूटा ने दी शुभकामनाएं

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत को राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी द्वारा ‘ऑनरेरी रैंक ऑफ कर्नल’ से सम्मानित किए जाने, साथ ही उन्हें कुमाऊं विश्वविद्यालय के एनसीसी यूनिट के कर्नल जीवी कमांडेंट के रूप में नियुक्त किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है। कूटा ने कहा कि यह सम्मान एनसीसी और विश्वविद्यालय के आपसी सहयोग एवं छात्र-हित में किए गए कार्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। प्रो. रावत को यह मानद रैंक उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय में एनसीसी गतिविधियों को सशक्त बनाने, युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व के गुणों को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए प्रदान की गई। एनसीसी द्वारा प्रदान की जाने वाली यह ऑनरेरी रैंक अत्यंत प्रतिष्ठित मानी जाती है। कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी तथा महासचिव डॉ. विजय कुमार, प्रो.नीलू लोधीयल, डॉ. दीपक कुमार, प्रो.अनिल बिष्ट, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ. रितेश साह, डॉ.पैनी जोशी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ.=रितेश साह, डॉ. युगल जोशी सहित मेजर प्रो. हरीश बिष्ट इत्यादि ने खुशी व्यक्त की तथा बधाई एवं शुभकामनाएं दी।