नैनीतालः 11 साल बाद फिर शुरू हुए टोल बूथ! मंगलवार को हाईकोर्ट ने दिया था आदेश, जानें कितना लिया जा रहा शुल्क

नैनीताल। उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद नैनीताल के बारह पत्थर व फांसी गधरे में स्थित टोल बूथ दोबारा संचालित हो गई है। 15 अप्रैल को उच्च न्यायालय से नगर पालिका को टोल बूथ खोलने की अनुमति के बाद नगर पालिका ने 11 वर्षों से बंद टोल बूथों का संचालन शुरू कर दिया है। इन टोल बूथों के दुबारा खुलने से पालिका की आय में बढ़ोत्तरी होने जा रही है। बता दें कि नैनीताल की ट्रैफिक समस्या को सुधारने संबंधी एक जनहित याचिका में नैनीताल नगर पालिका ने न्यायालय से रॉक हाउस (फांसी गधेरा) और बारह पत्थर की चुंगीयों को दोबारा अस्तित्व में लाने की प्रार्थना की थी। जिन्हें 2014 में उच्च न्यायालय ने बंद करने के निर्देश दिए थे। 15 अप्रैल को हुई सुनवाई के बाद बारह पत्थर और तल्लीताल की प्रवेश चुंगीयों को दोबारा स्थापित करने की अनुमती दे दी है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर पालिका ने टोल बूथों पर कर्मचारी लगा कर टोल लेना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी इस टोल बूथ से नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों से 110 रूपए शुल्क लिया जा रहा है।