नैनीताल:मां नयना देवी मंदिर परिसर में अभद्र रील बनाने वाली महिला ने मांगी माफ़ी!कहा-भूलवश बना बैठी वीडियो,क्षमा प्रार्थी हूं

Nainital: The woman who made a ridiculous reel in the Maa Nayana Devi temple complex apologized! Said - I made the video by mistake, I apologize

नैनीताल के प्रसिद्ध मां नयना देवी मंदिर परिसर में ऊटपटांग रील बनाने वाली महिला ने मांगी माफी,और कहा जाने अंजाने में मुझसे गलती हो गई और भूलवश मैने अप्रैल में मां नयना देवी मंदिर परिसर में एक वीडियो बनाई थी जिसे हाल ही में मैने अपलोड किया था,मैं इसके लिए माफी मांगती हूं मेरी वजह से किसी की भावनाएं आहत हुई है तो इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं

 


आपको बता दें कि बीते रोज मां नयना देवी मंदिर का संचालन करने वाली अमर उदय ट्रस्ट प्रबंधन ने मंदिर में रील बनाने पर बैन कर दिया,और कहा कि मां नयना देवी मंदिर 51 शक्तिपीठों में शुमार है। यहां देशभर के कोने-कोने से भक्त मां नयना देवी मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं ऐसे में मंदिर आने वाले भक्तों और पर्यटकों द्वारा रेल बनाई जाती है जिस पर मंदिर प्रबंधन ने पूर्ण रूप से रोक लगा दी है साथ ही मंदिर आने वाले भक्तों के लिए दिशा निर्देश जारी कर भारतीय संस्कृति के अनुरूप कपड़े पहनने के निर्देश जारी करें है। 

 

वही शैलेंद्र मेलकानी ने ये भी बताया कि बीते दिनों एक महिला द्वारा मंदिर परिसर में आपत्तिजनक रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था जिससे हजारों लाखों भक्तों की भावनाएं आहत हुई है,मंदिर परिसर  में तमाम लोग पूजा पाठ करने से ज्यादा वीडियो बनाने में व्यस्त रहते है,ऐसे में मंदिर प्रबंधन ने मंदिर में रील बनाने पर रोक लगाई है। अगर मंदिर परिसर में किसी भी भक्त या पर्यटक को रील बनाता हुआ पाया जाएगा तो उसका मोबाइल जप्त कर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी,साथ ही रील बनाने वालों के कैमरे /मोबाइल से उनकी रील डिलीट की जायेगी।

आपको बता दें कि चारधाम यात्रा के दौरान अब तक  चमोली जिले मे 70 लोगों से ज्यादा के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इसी तरह केदारनाथ मार्ग पर भी 66 लोगों से ज्यादा के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। वहीं अगर नैनीताल में नयना देवी मंदिर परिसर में कोई रील बनाता पाया गया तो ऐसी ही सख्त कार्यवाही की जाएगी।