नैनीताल:जीजीआईसी तल्लीताल में टीचर्स क्वार्टर के पीछे की दीवार भरभरा कर गिरी,टीचर्स ने की विस्थापन की मांग,पिछले साल से लगातार जीजीआईसी की पूरी सड़क को दुरुस्त करने की उठ रही थी मांग,प्रशासन ने की अनदेखी

Nainital: The wall behind the residential building in GGIC Tallital collapsed, teachers demanded displacement, since last year there was a continuous demand to repair the entire road of GGIC, adminis

जिला प्रशासन से बार बार शिकायत करने के बावजूद भी किसी अधिकारी के कान में जूं तक नही रेंगी और जिसका डर था अब धीरे धीरे उसकी शुरुआत भी हो गयी है। नैनीताल के तल्लीताल स्थित जीजीआईसी विद्यालय में पिछले साल आई आपदा में सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिसकी वजह से सड़क के नीचे और सड़क के ऊपर बने आवासीय भवनों पर खतरा मंडराने लगा था। जीजीआईसी के  पहले गेट से लेकर स्कूल तक कई जगह भूस्खलन का खतरा बना हुआ था। पहले गेट के समीप पिछले साल सड़क नीचे धंस कर गिर गयी थी फिर बाद में जीजीआईसी के दूसरे गेट के पास बने टीचर्स क्वार्टर के पीछे भी मलबा आने लगा था।
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बाद बीती रात से ही तेज़ बारिश होने लगी थी। बारिश की वजह से आज सुबह करीब साढ़े दस बजे यहां सड़क के नीचे आवासीय भवन के पीछे की सुरक्षा दीवार भरभरा कर गिर गई, जिससे कुछ भवनों को हानि पहुंची,भवनों में दरार आ गई।  गनीमत रही कि किसी भी तरह के जान माल की क्षति नही हुई। यहां करीब 4 परिवार निवास करते है जिनमे भय का माहौल बना है ,यहां रहने वाली शिक्षिकाओं में विस्थापन की मांग की है।