नैनीताल:पत्रकारों के संघर्ष की हुई जीत!प्रो तिवारी के नेतृत्व में लंबी लड़ाई लड़ने के बाद पत्रकारों को मिला कुमाऊं प्रेस क्लब के लिए कक्ष,विधायक सरिता आर्या और केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कक्ष के सौंदर्यीकरण के लिए की 5 लाख रुपए देने की घोषणा

Nainital: The victory of the struggle of journalists! Under the leadership of Prof. Tiwari, journalists got room for Kumaon Press Club, MLA Sarita Arya and Union Minister of State for Defense and Tou

कुमाऊं प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. गिरीश रंजन तिवारी के नेतृत्व में पत्रकारों ने विधायक सरिता आर्या और केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री के साथ मुलाकात की।इस दौरान प्रो तिवारी के लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार विधायक सरिता आर्या और मंत्री अजय भट्ट ने कुमाऊं प्रेस क्लब के सौंदर्यीकरण के लिए ढाई ढाई लाख रुपये देने की घोषणा की गई। साथ ही ये भी आश्वासन दिया गया कि यदि कक्ष के सौंदर्यीकरण में बजट की कमी हुई तो भविष्य में और बजट दिया जाएगा।

अब जल्द ही तल्लीताल में लेकब्रिज कम बाईपास स्थित अव्यवस्थित कक्ष के सौंदर्यीकरण की शुरुआत की जाएगी।इस मौके पर सभी पत्रकारों ने केंद्रीय रक्षाएव पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट और सरिता आर्या का धन्यवाद किया।

आपको बता दें कि नैनीताल में कुमाऊं प्रेस क्लब के भवन के लिए पिछले 15 साल से भी ज़्यादा समय से प्रो गिरीश रंजन तिवारी के नेतृत्व में पत्रकारों द्वारा संघर्ष किया जा रहा था,इन बीते सालों में जितने भी मुख्यमंत्री रहे उनसे कुमाऊं प्रेस क्लब के लिए भवन की मांग की जाती रही,लेकिन हर साल ये मांग ठंडे बस्ते में चली जाती,लेकिन पत्रकारों का संघर्ष नही रुका। नए साल 2023 में आखिरकार पत्रकारों की लड़ाई रंग लाई और ग्वाल सेना संस्थापक पूरन मेहरा द्वारा नगर पालिका की ओर से कुमाऊं प्रेस क्लब के लिए आवंटित किये गए कक्ष की चाभी सौप दी गयी। पत्रकारों ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की जीत बताया और इस कार्य मे लंबे समय से संघर्षरत रहे प्रो गिरीश रंजन तिवारी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,बीजेपी मंडलाध्यक्ष आंनद बिष्ट,बीजेपी नेता मनोज जोशी,विश्वकेतु वैद्य,पत्रकार रमेश चन्द्र,रितेश सागर,दामोदर लोहनी,संगीत बोरा,गुड्डू,कमलेश बिष्ट,वरिष्ठ पत्रकार  अफ़ज़ल फौजी,रविन्द्र पांडे,गौरव जोशी,राजू पांडे समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे।