नैनीताल दुष्कर्म मामला: मेडिकल रिपोर्ट में हुई नाबालिग बच्ची से रेप की पुष्टि! बच्ची के लिए जिला प्रशासन ने उठाए क्या कदम पढ़िए खबर के लिंक में 

Nainital rape case: Medical report confirms rape of a minor girl! Read the steps taken by the district administration for the girl in the link of the news

नैनीताल में नाबालिग बच्ची से 72 साल के ठेकेदार मो उस्मान द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना से शहर में ही नहीं बल्कि राज्यभर में हंगामा मचा हुआ है। आरोपी उस्मान को पुलिस ने 30 अप्रैल को ही गिरफ्तार कर लिया था,और बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया था। 

मेडिकल रिपोर्ट अब सामने आ चुकी है जिसमें पीड़ित बालिका के साथ रेप की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में भी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के उच्चपदस्थ सूत्रों ने बताया है कि मेडिकल रिपोर्ट में 12 साल की बालिका के साथ रेप की पुष्टि हुई है,हालांकि मेडिकल परीक्षण से पहले ही बच्ची की हालत देखकर यह साफ ज़ाहिर था कि उसके साथ दरिंदगी हुई है,क्योंकि बच्ची 12 अप्रैल से ही ठीक तरह से चल तक नहीं पाई थी। पड़ोसियों ने अस्पताल जाने की सलाह दी थी। जिसके बाद बच्ची की मां इलाज के लिए उसे हल्द्वानी लेकर गई थी,लेकिन  महिला अस्पताल में उसे उचित इलाज नहीं मिल पाया था। ये बात प्रशासन को पता चली तो प्रशासन ने मामले में स्वास्थ्य विभाग को पूछा, महिला अस्पताल के डॉक्टरों ने जानकारी दी कि बच्ची की मां ने  मेडिकल परीक्षण कराने से इन्कार कर दिया था, बाद में मुकदमा दर्ज हुआ तो मेडिकल परीक्षण कराया गया। उसमें दुष्कर्म की पुष्टि हो गई। उधर आरोपी उस्मान के घर कल पुलिस और फोरेंसिक टीम सैंपल एकत्रित करने पहुंचे थे,टीम ने उस्मान के गैराज में खड़ी  गाड़ियों के साथ घटना की अंजाम देने में प्रयोग की गई गाड़ी और उसके घर से कई नमूने लिए जो जांच में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं,इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी कब्जे में ले लिया है। वही जिला प्रशासन बच्ची की देखरेख कर रहा है,बच्ची की काउंसलिंग कर उसे सामान्य स्थिति में लाने की कोशिश की जा रही है। मामले में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि बच्ची का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए ,जिला प्रशासन द्वारा अब बच्ची और उसकी बहन को हॉस्टल वाले स्कूल में पढ़ाई के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।