उत्तराखण्ड में सनसनीखेज घटना! आवारा कुत्तों ने महिला को नोचकर मार डाला, दहशत में ग्रामीण

रुड़की। उत्तराखण्ड के रुड़की से एक हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है, यहां गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव में खेत में गेहूं की बाली बीनने गई बुजुर्ग महिला पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह नोच डाला, जिससे महिला की मौत हो गई। वहीं खेत में काम कर रही अन्य महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं मामले में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने कहा कि 65 वर्षीय महिला को आवारा कुत्तों द्वारा नोच कर मार डाला है, महिला की शिनाख्त भी पाडली गुर्जर निवासी के रूप में हुई हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि तौकीर आलम ने कहा कि आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए एसडीएम से बात की जाएगी, क्योंकि पहले भी एक घटना सामने आई थी जिसको लेकर पुलिस प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।