नैनीताल:दिल्ली ब्लास्ट की जांच में हल्द्वानी के इमाम की गिरफ्तारी, नैनीताल में बढ़ी सुरक्षा!मस्जिद के इमाम से घंटों पूछताछ

Nainital: Haldwani Imam arrested in Delhi blast investigation, security beefed up in Nainital! Mosque Imam questioned for hours.

नैनीताल। दिल्ली ब्लास्ट की जांच के सिलसिले में हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र से इमाम मौलाना हासिम की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। गिरफ्तारी के बाद संदिग्ध लिंक की पड़ताल तेज हो गई है, जिसका असर नैनीताल में भी दिखाई दे रहा है।

 

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से मिली इनपुट के आधार पर हल्द्वानी में पकड़े गए मौलाना हासिम से जुड़े संभावित संपर्कों की खोज की जा रही है।जिसके चलते नैनीताल पुलिस सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक तल्लीताल मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद नईम से गुप्त रूप से पूछताछ की। वही, पुलिस, स्वान दल व  एलआईयू की टीमें भी तल्लीताल मस्जिद क्षेत्र में छानबीन कर रही है। क्षेत्र में निरीक्षण व इमाम से पूछताछ से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ 

 

नैनीताल पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया। स्वान दल ने मस्जिद परिसर और आसपास के क्षेत्रों में गहन छानबीन की, जिसके चलते क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बना रहा।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली ब्लास्ट मामले में इंटर-स्टेट लिंक की संभावना के मद्देनज़र संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच के आधार पर आगे और पूछताछ तथा गिरफ्तारियों की कार्रवाई भी हो सकती है।

जांच एजेंसियां मौलाना हासिम के नेटवर्क, संपर्कों और दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े संभावित कनेक्शनों की गहराई से पड़ताल कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में कोई भी ढील नहीं बरती जाएगी और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।