नैनीताल:Farewell party in Sanwal public school!अर्श बने ऑल राउंडर तो दीया भारद्वाज और प्रशांत बिष्ट बने मिस और मिस्टर एलिगेंट!स्कूल में बिताए सुनहरे लम्हों को स्टूडेंट्स ने किया याद

नैनीताल के सनवाल पब्लिक स्कूल में 12वी क्लास के स्टूडेंट्स के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन 11 क्लास के स्टूडेंट्स ने किया।एक क्लास जूनियर स्टूडेंट्स द्वारा आयोजित इस पार्टी में सबने मिलकर धमाल मचाया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल प्रिंसिपल ए इमैन्यूल ने किया।
वहीं रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ 11 क्लास के स्टूडेंट्स द्वारा किया गया। फेयरवेल प्रोग्राम में हिप-हॉप,बॉलीवुड मिक्स में डांस कर सबने माहौल को खुशनुमा बना दिया।
फेयरवेल पार्टी में मिस एलिगेंट का खिताब दिव्या भारद्वाज ने जीता तो मिस्टर एलिगेंट का खिताब प्रशांत बिष्ट के नाम हुआ। कार्यक्रम में सबसे दिलचस्प बात ये रही कि अर्श ऑल राउंडर बनकर स्टेज पर धमाल मचाते नजर आए।
इसके बाद सीनियर क्लास के स्टूडेंट्स ने अपने अनुभवाें को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी। उन्होंने स्कूल में बिताए अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया। फेयरवेल पार्टी शाम तक जारी रही।
कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल ए इमैन्यूल के निर्देशन में आयोजित विदाई समारोह का सबने लुत्फ उठाया।
फेयरवेल पार्टी के सफल आयोजन पर प्रिंसीपल ने स्टूडेंट्स सहित स्कूल की सभी टीचर्स का भी आभार प्रकट किया और नए सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया।