नैनीतालः सभासद जगाती ने मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र! नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, बोले- नहीं उठाया जा रहा घरों से कूड़ा

Nainital: Councilor Jagati wrote a letter to the Chief Justice! Raised questions on the functioning of the municipality, said- garbage is not being collected from the houses

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के आयार पाटा क्षेत्र से सभासद मनोज साह जगाती ने उत्तराखंड हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति, मुख्य न्यायाधीश को शहर में घरों से कूड़ा न उठाएं जाने को लेकर शिकायती पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में नाराज़गी व्यक्त करते हुए लिखा है कि नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा माह मार्च 2025 में घरों से कूडा कलेक्शन टेन्डर कराया गया, जिसमें एक संस्था द्वारा टेन्डर हासिल किया गया। परन्तु तीन दिन बीत जाने के पश्चात भी नैनीताल के 15 वार्डों के घरों से कूड़ा नहीं उठाया गया है, जिससे नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों ने रखे कूडे़ को जंगलों व नालों में फेंक दिया है। क्योंकि जब सम्बन्धित विभाग/संस्था द्वारा कूड़ा नही उठाया गया तो उससे दुर्गन्ध आनी शुरु हो गई थी। उन्होंने आगे लिखा कि उनके द्वारा लगातार नगर पालिका परिषद नैनीताल को व्हाटसएप के माध्यम से कूड़ा नहीं उठने की शिकायत कई बार की गई, परन्तु नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया, जो कि एक शक के दायरे में आता है। आखिर नगर पालिका प्रशासन कूड़ा उठाने वाली संस्था पर क्यों इतना मेहरबान है, जब नगर पालिका में कोई कर्मचारी कार्य में नहीं आता है तो उसकी दिन की सैलरी काट दी जाती है। परन्तु सम्बन्धित संस्था द्वारा जितने दिन भी कूड़ा नहीं उठाया गया उसके लिए पालिका प्रशासन द्वारा कुछ भी नहीं किया गया। सभासद मनोज साह जगाती ने इस दिशा में उचित कार्यवाही करने की मांग की है और नगर पालिका परिषद नैनीताल को जंगलों व नालों में फेंके गये कूडे़ को उठाने हेतु आदेश देने की गुजारिश की है।