नैनीतालः अनियंत्रित होकर पलटी कार! हादसे में दो लोग जख्मी, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
नैनीताल। नैनीताल में आज एक सड़क हादसा हो गया। यहां आलू खेत से नैनीताल जाने वाले मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक देर शाम गठिया निवासी अमित कुमार द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि एक नैनो गाड़ी आलू खेत से नैनीताल जाने वाले रास्ते पर पलट गई है। सूचना पर जौलीकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक हादसे में नैनीताल निवासी 32 वर्षीय सूरज कुमार और 70 वर्षीय किरन कुमार डंगवाल घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।