नैनीताल ब्रेकिंग:जिला शासकीय अधिवक्ता(डीजीसी)सुशील कुमार के साथ भवाली में देर शाम हुई मारपीट!तमाम अधिवक्ता पहुंचे घटना स्थल पर

भवाली:)14/1/2023
10.40pm
नैनीताल जिला शासकीय अधिवक्ता पद कार्यरत सुशील कुमार शर्मा के साथ शनिवार देर शाम मारपीट की गयी ,जिसमे डीजीसी सुशील कुमार शर्मा घायल हो गए।
मामले में सीओ ऑपरेशन को तत्काल हल्द्वानी से भवाली भेजा गया है और भवाली थाने में पूरे मामले में जांच की जा रही है। डीजीसी सुशील कुमार के साथ जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज साह, शिवांशु जोशी,पंकज आर्य,भुवन प्रसाद नवीन पंत,इत्यादि अधिवक्ता मौजूद है।
आपको बता दें कि सुशील कुमार शर्मा 8 वर्षो तक ए डी जी सी व पिछले 12 वर्षों से जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी (डी जी सी) पद पर कार्यरत है, उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है उनके द्वारा 6 मुजरिमो को फाँसी की सजा दिलाने के साथ ही सरकार की तरफ से करोड़ो के एन एच घोटाले मामले में स्पेशल प्रोसिक्यूटर नियुक्त किया गया था।