मिशन अतीकः माफिया डॉन अतीक अहमद की यूपी में एंट्री! काफिले में कैदी वाहन के साथ दो एस्कॉर्ट और एक एंबुलेंस शामिल, यूपी में घुसते ही बदले सुर

नई दिल्ली। यूपी पुलिस का मिशन अतीक जारी है, कल देर शाम गुजरात की साबरमती जेल से निकला यूपी पुलिस का काफिला अब यूपी में एंट्री कर चुका है। थोड़ी देर पहले यूपी पुलिस अतीक को लेकर प्रदेश की सीमा में दाखिल हो गई है। बाहुबली अतीक अहमद को झांसी शहर के रास्ते ले जाया जा रहा है। यूपी पहुंचते ही अतीक अहमद थोड़ा बेफ्रिक हो गया है और जब मीडिया ने उससे डर को लेकर सवाल किया तो अतीक ने दो टूक कहा कि काहे का डर। थोड़ी देर के लिए अतीक अहमद का काफिला झांसी पुलिस लाइन में रूका। अतीक के पुलिस लाइन में रूकने से परिवार डर गया। गुजरात से काफिले के पीछे-पीछे आ रही अतीक की बहन ने एनकाउंटर का डर जताया। अतीक को लेकर यूपी पुलिस तेजी से प्रयागराज की ओर बढ़ रही है। शाम तक प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है। खबरों की मानें तो आज रात अतीक को नैली जेल में रखा जाएगा। कल प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी होगी। उमेश पाल किडनैपिंग केस में कल प्रयागराज कोर्ट में अतीक की पेशी है। अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली कोर्ट से प्रयागराज लाया जा रहा है। उधर अशरफ ने भी अपनी जान को खतरा बताया है। 2007 के केस में अतीक अहमद मुख्य आरोपी है।