मेरठ हत्याकाण्डः दो घंटे के लिए जेल से बाहर आई आरोपी मुस्कान! अल्ट्रासाउंड में कंफर्म हुई प्रेग्रेंसी, परिजन हैरान

 Meerut murder case: Accused Muskan came out of jail for two hours! Ultrasound confirms pregnancy, family shocked

नई दिल्ली। मेरठ हत्याकाण्ड की आरोपी मुस्कान रस्तोगी को आज 2 घंटे के लिए जेल से बाहर लाया गया। खबरों के मुताबिक जेल से उसे सीधे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां अल्ट्रासाउंड और अन्य चेकअप किये गए। बताया जा रहा है कि अल्ट्रासाउंड में मुस्कान की प्रेग्नेंसी कंफर्म हो गई है। अब उसे जेल में प्रेग्नेंट महिला वाली सुविधाएं दी जाएंगी। मुस्कान का प्रेग्नेंसी पीरियड 4 से 6 हफ्ते का बताया जा रहा है।  

दरअसल जेल में मुस्कान की तबीयत खराब होने के बाद जेल अधिकारियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी से महिला डॉक्टर भेजने की सिफारिश की थी। जिला अस्पताल से आई महिला डॉक्टर ने मुस्कान का परीक्षण किया था। जांच रिपोर्ट में पता चला कि मुस्कान प्रेग्नेंट है। इसके बाद अल्ट्रासाउंड कराने की बात कही गई थी। आज अल्ट्रासाउंड की डेट थी, जिसमें भी मुस्कान की प्रेग्नेंट होने की पुष्टि हो गई है। 

इधर मुस्कान की प्रेग्नेंसी पर मृतक सौरभ के परिजन हैरान हैं। भाई बबलू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर मुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा उनके भाई सौरभ का निकला, तो वे उसे जरूर अपनाएंगे। लेकिन इससे पहले बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके कि बच्चा सौरभ का है सर मुस्कान के प्रेमी साहिल शुक्ला का। बबलू का साफ कहना है कि यह जानना बेहद जरूरी है कि मुस्कान के गर्भ में पल रहा बच्चा सौरभ का है, साहिल का है या किसी तीसरे का। मालूम हो कि मुस्कान और सौरभ की 6 साल की बेटी है। सौरभ और मुस्कान के परिवार वाले उसपर अपना-अपना दावा जता रहे हैं। जहां सौरभ के परिवार ने बच्ची को सौंपने की मांग की है वहीं मुस्कान के परिजन बच्ची को किसी भी कीमत पर सौरभ के परिजनों को देने से इनकार कर रहे हैं।