लोकसभा चुनावः देवभूमि में सम्पन्न हुआ मतदान! 53.56 प्रतिशत हुई वोटिंग, फिर पिछड़ा पहाड़, मैदान रहा आगे
देहरादून। उत्तराखण्ड में आज लोकसभा की पांचों सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया है। सुबह से ही वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। वीवीआईपी से लेकर आम जन ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। खबरों की मानें तो प्रदेश में 53.56 प्रतिशत वोटिंग हुई, हांलाकि आंकडे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें कि आज शुक्रवार 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग शुरू हुई। सुबह 7 बजे से ही बूथों पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान पहली बार वोट डालने आए युवा खासे उत्साहित नजर आये। इधर कुछ जगहों पर सन्नाटा छाया रहा। खबरों के मुताबिक मतदान के मामले में राज्य के पर्वतीय लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत कम रहा। इसकी तुलना में मैदानी सीटों पर मतदाताओं ने मतदान में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। शाम बजे तक अल्मोड़ा सीट पर 44.43 प्रतिशत, गढ़वाल सीट पर 48.79 प्रतिशत, हरिद्वार सीट पर 59.01 प्रतिशत, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर 59.36 प्रतिशत और टिहरी गढ़वाल सीट पर 51.01 प्रतिशत मतदान हुआ।