पाकिस्तान में बगावत का विस्फोटः बलूचिस्तान में बलोच विद्रोहियों का तांडव! एक साथ 12 से ज्यादा शहरों पर हमला, पुलिस थानों और सरकारी इमारतों पर कब्जा

Insurgency erupts in Pakistan: Baloch rebels rampage in Balochistan! Simultaneous attacks on more than 12 cities, seizing police stations and government buildings.

नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां बलोच विद्रोहियों ने कोहराम मचा दिया है। खबरों के मुताबिक बलोच लिब्रेशन आर्मी ने बलूचिस्तान प्रांत के कई शहरों में एक साथ हमला कर कई थानों और सरकारी भवनों पर कब्जा कर लिया है। शनिवार को बलूचिस्तान में बलोच विद्रोहियों, विशेष रूप से बलोच लिबरेशन आर्मी ;के जेयंद गुट ने ऑपरेशन हेरॉफ के फेज 2 के तहत बड़े पैमाने पर हमले किए हैं। बागी बलोचों ने कई पुलिस स्टेशनों पर कब्जा कर लिया है। बलोच विद्रोहियों के अचानक हमले से बैकफुट पर आई पाकिस्तान फौज को अपने पोस्ट छोड़कर भागना पड़ रहा है। पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार इस हमले में अबतक 10 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है, जबकि पाकिस्तान सरकार का दावा है कि 58 आतंकी मारे गए हैं। यह हमले पाकिस्तानी सुरक्षा बलों, सरकारी सुविधाओं और अन्य टारगेट पर केंद्रित थे। इन हमलों को काफी बड़ा माना जा रहा है क्योंकि 12 से अधिक स्थानों पर एक साथ रिपोर्ट किए गए हैं। समाचार एजेंसियों के अनुसार विद्रोहियों ने शनिवार सुबह ही राजधानी क्वेटा में हमले सुबह करीब 6 बजे एक जबरदस्त धमाके के साथ अटैक शुरू किया जिसके बाद दो घंटे तक ज़ोरदार गोलीबारी हुई और कई धमाके भी हुए। बलोच बागियों ने क्वेटा के अलावा पसनी, मस्तंग, नुश्की और ग्वादर जिलों में एक साथ हमले किए हैं। बागी बंदूकों से हमले कर रहे हैं और कई स्थानों पर आत्मघाती हमले कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर स्थानीय पत्रकार इस हमले के बारे में कई दावे कर रहे हैं। एक पत्रकार के अनुसार बलूचिस्तान के कई शहरों में हथियारबंद लोगों ने कई शहरों पर कब्ज़ा कर लिया है। मस्तुंग में विद्रोहियों ने पुलिस स्टेशन और शहर पर कब्जा कर लिया है। 30 से ज़्यादा कैदी फरार हैं। क्वेटा में हथियारबंद लोगों ने कई इलाकों पर कब्ज़ा कर लिया है। ग्वादर में हमले की खबर है, कलात में भी झड़पें जारी हैं।