खौफनाकः रील बनाने के चक्कर में नदी में बह गई महिला! वीडियो बना रही बच्ची चिल्लाती रही मम्मी-मम्मी, अबतक नहीं चल पाया पता

Horrifying: A woman got swept away in the river while making a reel! The girl who was making the video kept shouting mummy-mummy, no one could find out till now

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, यहां मणकर्णिका घाट पर रील बनाने के चक्कर में एक महिला भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गई। इस दौरान वीडियो बना रही बेटी मम्मी-मम्मी चिल्लाती रही, लेकिन कुछ ही देर में महिला नदी में ओझल हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ ने महिला की खोजबीन की, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। घटना के बाद मासूम बेटी सदमे में है। पुलिस के अनुसार काठमांडू नेपाल निवासी 35 वर्षीय विशेषता पत्नी पूर्णा सोमवार शाम को अपनी बेटी के साथ मणिकर्णिका घाट पर पहुंची और वहां पर अपनी बेटी के साथ गंगा आचमन के बाद उसने मोबाइल बेटी को दिया और स्वयं नदी के बीच में चली गई। बताया जाता है कि उसने अपनी बेटी से वीडियो बनाने के लिए कहा था। इसी दौरान पत्थर के ऊपर जाने की कोशिश में उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नदी के तेज बहाव में बहने के बाद जोशियाड़ा झील में डूब गई। वहां पर तीन दिन से महिला को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया है। पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी तब लगी, जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि महिला को रील बनाने के चक्कर में नदी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाया और वह नदी के तेज बहाव में बह गई। वहीं महिला की खोजबीन के लिए गोताखोरों की टीम लगी हुई है, लेकिन पुलिस व गोताखोरों की टीम को सफलता नहीं मिल पाई है।