उत्तराखंड में आज कई जिलों में भारी बारिश का अंदेशा,बर्फबारी से खूबसूरत बना नजारा

Heavy rain is expected in many districts of Uttarakhand today, snowfall makes the scene beautiful

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से एक बार फिर ठंड लौट आई है। बीते दिन उत्तराखंड के कई पर्वतीय अंचलों में बारिश और बर्फबारी हुई। जिससे तापमान में खासी गिरावट आ गई है। वहीं मौसम विभाग ने आज फिर कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। जिससे ठंड में इजाफा देखने को मिल सकता है। 

बर्फबारी से खूबसूरत बना नजारा: गौर हो कि बीते दिन बदरीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई. बर्फबारी से झरने जमने की तस्वीर भी सामने आई. वहीं रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली। लेकिन यहां बर्फ ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। पर्यटक स्थल के रूप में प्रसिद्ध औली में भी जमकर बर्फबारी हुई। जिससे यहां का नजारा खूबसूरत बन गया। वहीं आज मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन पहाड़ी जिले उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है।  जबकि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान मुख्यतः साफ से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। देहरादून में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमशः 26°C व 9°C के लगभग रहने की संभावना है। बता दें कि उत्तराखंड में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में शुक्रवार से बर्फबारी का दौर जारी है। रविवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा कई पहाड़ी जिलों में देखने को मिला। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को अभी बारिश और बर्फबारी से निजात मिलने वाली नहीं है। क्यों कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।