Awaaz24x7-government

हरियाणा कोरोना अलर्ट:हरियाणा के 6 और जिले हुए रेड ज़ोन में शामिल,11 रेड ज़ोन जिलों में अब दुकानें शाम 6 बजे होंगी बन्द

Haryana Corona Alert: 6 more districts of Haryana included in red zone, shops in 11 red zone districts will now be closed at 6 pm

हरियाणा में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है। बढ़ते कोरोना के केस के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने 6 और जिलों को रेड ज़ोन में शामिल किया है। इन 6 जिलों में करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, यमुनानगर, रोहतक और झज्जर शामिल है।अभी तक गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला व सोनीपत ही रेड जोन में थे। रेड जोन के 11 जिलों में स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, एंटरटेनमेंट पार्क, प्रदर्शनियां, बार रेस्तरां व स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे। इन सभी जिलों में शाम 6 बजे तक ही दुकानें और मॉल खोले जा सकेंगे। अभी तक 5 बजे तक दुकानें खोलने के आदेश थे जिनका व्यापारियों ने विरोध किया था,वही खेल परिसरों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे, लेकिन दर्शक या समर्थक कोई मौजूद नहीं रहेगा।
गुरुग्राम 1178, फरीदाबाद 259, पंचकूला 171, सोनीपत 131, अंबाला 124, करनाल 75, हिसार 36, झज्जर 32, कुरुक्षेत्र 29, पानीपत 20, रोहतक-यमुनानगर 24-24, रेवाड़ी 15, जींद-कैथल 10-10, फतेहाबाद 8, नूंह 7, सिरसा-भिवानी 5-5, महेंद्रगढ़ 4 और चरखी-दादरी में 2 नए केस।