हरियाणा: मुख्यमंत्री सैनी ने गिनाए शिक्षा सुधार के कदम, जनौली में जल्द खुलेगा नया कॉलेज

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को विधानसभा के मानसून सत्र में घोषणा की. हरियाणा में शिक्षा सुधार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीति हर 20 किलोमीटर पर राजकीय महाविद्यालय स्थापित करने की है, और इसके तहत पलवल जिले के गांव जनौली के आसपास पहले से ही सात राजकीय महाविद्यालय संचालित हैं। सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताते हुए कहा कि उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण ने बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा दिया और हरियाणा में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी।
मुख्यमंत्री ने विधायक रघुवीर तेवतिया के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि जनौली से 6 किलोमीटर दूर पलवल में राजकीय महाविद्यालय में 560 छात्र और 733 छात्राएं पढ़ रहे हैं, जिसकी कुल क्षमता 1293 है। इसके अलावा, जनौली से 15 किलोमीटर दूर मंडकोला में राजकीय कन्या महाविद्यालय में 339 छात्राएं पढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि 2015 से जनौली में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) भी संचालित है। सैनी ने कहा कि इन कदमों से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर ऊंचा हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रत्येक छात्र को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, और इसके लिए सातों कॉलेजों में पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जा रही है। सैनी ने बताया कि पलवल और मंडकोला के कॉलेजों में बुनियादी ढांचे और संसाधनों में सुधार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना की है। उनका कहना है कि इससे क्षेत्र के युवाओं को नजदीकी कॉलेजों में पढ़ाई का मौका मिलेगा, जिससे उनका समय और संसाधन बचेगा। सरकार की इस नीति से विशेष रूप से बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।