हरिद्वार: युवकों के दो गुटों में हुआ विवाद! चाकू मारकर एक युवक की हत्या

Haridwar: Dispute between two groups of youth! Murder of a young man by stabbing him

हरिद्वार के रुड़की में दो युवकों के गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, दोनों गुटों में विवाद इतना बढ़ा कि चाकूबाजी होने लगी। वहीं इस विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को कलियर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिरान कलियर थाने के एसएसआई आमिर खान ने बताया कि मामले में तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

जानकारी के मुताबिक बीते देर शाम पिरान कलियर में दरगाह क्षेत्र के दक्षिण की तरफ दो युवकों के गुट आपस मे किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे। देखते ही देखते दोनों गुटों में विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया, चाकू से हुए हमले में कासिफ निवासी पिरान कलियर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद घायल युवक को कलियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई, पुलिस ने घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पिरान कलियर थाने के एसएसआई आमिर खान ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।