ग्वालियर की युवती का देहरादून के युवक पर बेवफाई का आरोप, शादी का वादा करके बनाए शारीरिक संबंध,फिर वादे से मुकर

Gwalior girl accuses Dehradun boy of infidelity, had physical relationship with her by promising marriage, then went back on his promise

देहरादून। मैट्रिमोनियल वेबसाइट से एक युवती को युवक ने शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। युवती का आरोप है कि दून के युवक ने शादी का झांसा देकर देहरादून और मसूरी के अलग-अलग होटलों में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वो अपने शादी करने के वादे से मुकर गया युवती द्वारा कोर्ट में गुहार लगाने के बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

ग्वालियर निवासी पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पिता और भाई का देहांत हो चुका है। मां ग्वालियर में एक स्कूल में कार्य करती है. युवती जयपुर राजस्थान में प्राइवेट नौकरी करती है। दो साल पहले जब मां उसकी शादी के लिए लड़का खोज रही थी तो उन्होंने एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया था।  युवती का कहना है कि मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर उनका संपर्क देहरादून के बिंदाल रोड निवासी दीपांकर बक्शी से हुआ था। युवक ने खुद को एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर बताते हुए 50 लाख रुपए का सालाना पैकेज बताया था। दोनों में मोबाइल पर आपस में बातचीत होनी शुरू हो गई. दीपक बक्शी ने पीड़िता को आश्वासन दिया कि वह उससे शादी करेगा। इसके बाद युवक ने युवती को कई बार अपने पास बुलाया। इस दौरान वो युवती को देहरादून ओर मसूरी के होटलों में ले गया। अलग-अलग तारीखों में पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता जब इनकार करती तो वो जल्द शादी करने की बात कह कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता चला गया। युवती का आरोप है कि बाद में युवक शादी के वादे से मुकर गया। 20 नवंबर 2024 के बाद से युवक ने पीड़िता से संपर्क करना कम कर दिया। इसके साथ ही शादी के लिए साफ इनकार कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि नगर कोतवाली पुलिस को शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।