Good Morning India: लोकसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल! पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में एक ही परिवार के 11 की मौत, गुजरात में फाइटर जेट क्रैश! उत्तराखण्ड में भीषण सड़क हादसा, 2 अग्निवीरों समेत 3 की मौत, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: Waqf Amendment Bill passed in Lok Sabha! 11 people of the same family died in a firecracker factory explosion, fighter jet crashes in Gujarat! Horrific road accident in Uttarakhan

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। एक दिन पहले लोकसभा में बिल पास हुआ। वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की यात्रा पर थाईलैंड जाएंगे। 6वें बिम्सटेक समिट में भाग लेंगे। इधर आज IPL 2025 का 15वां मैच कोलकाता और हैदराबाद के बीच शाम 7:30 बजे कोलकाता में खेला जाएगा।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में 12 घंटे की चर्चा के बाद पास हो गया। 288 सांसदों ने पक्ष में, 232 ने विपक्ष में वोट डाला। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे पेश किया था। किरेन रिजिजू ने इसे उम्मीद (यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, इफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) नाम दिया है। बिल को केंद्र की सरकार में शामिल TDP, JDU और LJP ने समर्थन दिया।

इधर गुजरात के जामनगर में एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। दूसरा घायल है। क्रैश के बाद प्लेन कई टुकड़ों में बंट गया। उसमें आग लग गई। घटना कालावड रोड पर सुवरदा गांव के पास हुई। इससे पहले 7 मार्च को हरियाणा के पंचकूला में तकनीकी खराबी के कारण एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हुआ था। फाइटर जेट ने अंबाला एयरबेस से ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी। हादसे में पायलट जेट से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हुआ था।

उधर कर्नाटक में एक बैंक में 17 किलो सोने की लूट के आरोपी पकड़े गए हैं। चोरी पिछले साल अक्टूबर में की गई थी। पुलिस ने बताया- आरोपी विजयकुमार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसने अगस्त 2023 में SBI बैंक में 15 लाख रुपए के लोन के लिए अप्लाई किया था, लेकिन उसका एप्लिकेशन रिजेक्ट हो गया। इससे नाराज होकर उसने बैंक से 13 करोड़ रुपए का सोना लूटा।

इधर गुजरात में मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री हादसे में मध्य प्रदेश के एक परिवार के 11 लोगों ने जान गंवा दी। परिवार की सदस्य बोलीं कि बेटे की तेरहवीं के लिए पैसे कमाने सभी गुजरात गए थे। वहां से काम करके लौटते तो बेटे की तेरहवीं करती, लेकिन उसके पहले ही पूरा परिवार खत्म हो गया। हादसे में अब तक 20 शव बरामद हुए हैं। इनमें से 18 की पहचान हो गई है। इनमें से 8 शव हरदा के परिवार के जबकि 10 देवास जिले के हैं। दो शव ज्यादा जले हैं जिनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा।पहले इस हादसे में 21 मजदूरों की मौत की बात सामने आई थी।

उधर गुजरात टाइटंस (GT) ने IPL 2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से हराया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 170 रन का टारगेट 17.5 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया। जोस बटलर ने 39 बॉल पर नाबाद 73 रन और शेरफन रदरफोर्ड ने 18 बॉल पर नाबाद 30 रन बनाए।

इधर केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए ऑर्गन डोनेशन (अंगदान) पर 42 दिन की स्पेशल कैजुअल लीव देने का प्रावधान किया है। लोकसभा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी।

उधर लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा अध्यक्ष के चुनाव में हो रही देरी पर तंज कसा। अखिलेश ने कहा- भाजपा में एक मुकाबला चल रहा है कि कौन बड़ा है। जो पार्टी यह कहती हो कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, वह यह नहीं तय कर पा रही कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा।

इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आखिरकार 2 अप्रैल को (अमेरिकी समय के मुताबिक) को दुनिया के तमाम देशों पर पारस्परिक टैरिफ लागू कर दिया। ट्रम्प ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जबकि अपने सबसे बड़े कॉम्पिटीटर चीन पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में भाषण के दौरान पारस्परिक टैरिफ की योजना की घोषणा कर दी। देशों के एक समूह पर संयुक्त राज्य अमेरिका से वसूले जाने वाले टैरिफ की लगभग आधी दर से टैरिफ लागू किया गया है।

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को दो दिवसीय यात्रा के लिए थाईलैंड रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ वार्ता करेंगे और छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के नेता शिरकत करेंगे। बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की भेंट नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और म्यांमार के सैन्य जुंटा नेता मिन आंग ह्लाइंग सहित अन्य नेताओं से होगी।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार देर रात को एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों युवकों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी तीनों को बचाया नहीं जा सका। तीनों युवकों की अलग-अलग समय पर मौत हो गई। इसके बाद पुलिस द्वारा तीनों शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिये गए। हादसे का शिकार दो युवक अग्निवीर थे। वो हाल ही में सेना में भर्ती हुए थे।

उधर इन दिनों आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। एक ओर जहां करोड़ों दर्शक मैदान से लेकर अपने घरों पर टीवी और मोबाइल पर आईपीएस के मैच देख रहे हैं, वहीं सट्टेबाज भी लोगों की इस क्रिकेट दीवानगी का फायदा उठाने में लगे हैं। अनेक जगहों से आईपीएल मैचों पर सट्टा लगने की खबरें भी आ रही हैं। हल्द्वानी में भी आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने का खुलासा हुआ है।

इधर नैनीताल जिले के रामनगर में कुछ नशेड़ी युवकों पर विश्व हिंदू परिषद की महिला कार्यकर्ता के घर के बाहर पेट्रोल डाल आग लगाने और घर से बाजार जा रही एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी पर भी पेट्रोल फेंककर आग लगाने का आरोप लगा है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।